हाजीपुर, अगस्त 27 -- हाजीपुर,नगर संवाददाता। सदर थाने की पुलिस ने दिग्घी कला पश्चिमी वार्ड नंबर-03 स्थित कैंसर अस्पताल गली के पास सोमवार की देर रात छापेमारी कर एक अपराधी को गिरफ्तार किया। जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर दो अपराधी भाग निकला। तलाशी के क्रम में गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने एक लोडेड मैगजीन और चार जिंदा कारतूस एवं एक मोबाइल बरामद किया है। गिरफ्तार अपराधी स्थानीय थाना क्षेत्र के दिग्घी कला पश्चिमी वार्ड नंबर 03 निवासी स्व.नरेश राय के पुत्र राकेश कुमार उर्फ मुन्ना बताया गया है। पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार अपराधी राकेश के खिलाफ सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत जेल में भेज दिया। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सदर थाने की पुलिस बीते देर रात दिग्घी कला पश्चिमी वार्ड नंबर-3 कैंसर अस्पताल गली में ...