मधेपुरा, जुलाई 7 -- बिहारीगंज, निज प्रतिनिधि। पुलिस गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए लोडेड कट्टा और पांच पुड़िया स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। बताया गया कि सरौनी- ग्वालपाड़ा मार्ग स्थित बलवा मोड़ पर पुलिस को मौजूद देख ग्वालपाड़ा की तरफ से जा रहे बाइक सवार दो बदमाशों में भागने का प्रयास किया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बाइक के पीछे बैठे बदमाश पकड़ा लिया। जबकि बाइक लेकर चालक भाग निकला। बदमाश ने अपनी पहचान थाना ग्वालपाड़ा क्षेत्र निवासी मो. इमाम उर्फ गेंदा उम्र पिता मो. मुर्शीद के रूप में बतायी। बाइक लेकर फरार हुए बदमाश की पहचान ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र निवासी मो. कबूल पिता मो. मंसूर के रूप में बतायी। मो. इमाम की तलाशी के दौरान कमर में बाएं तरफ खोंसा हुआ एक लोडेड कट्टा बरामद हुआ। तलाशी लेने पर उसकी जेब से 5 पुड़िया एल्युमीनियम फॉयल में स...