रुडकी, दिसम्बर 27 -- दिल्ली-देहरादून हाईवे पर शनिवार को सालियर के समीप एक लोडर की लाइड लगने से बाइक सवार घायल हो गया। लोगों ने लोडर रुकवा लिया और उसके चालक को नीचे उतारकर जमकर पीटा। एक लोडर मंगलौर की ओर से सालियर बाइपास होते हुए भगवानपुर की तरफ जा रहा था। सालियर से पहले ही हाईवे पर लोडर ने आगे निकलने के चक्कर में एक बाइक सवार को साइड मार दी। जिससे बाइक सवार सड़क पर गिया। इससे बाइक सवार घायल हो गया। लोगों ने चालक को पकड़ लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...