हमीरपुर, जनवरी 13 -- राठ। ट्यूशन जा रहे छात्र को सड़क पार करते समय तेज रफ्तार लोडर ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल छात्र को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। कोतवाली क्षेत्र के अमगांव गांव के 8 वर्षीय आर्यन मंगलवार को ट्यूशन पढ़ने के लिए घर से निकाला। जब वह सड़क पार कर रहा था तभी तेज रफ्तार लोडर ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। लोडर चालक और ग्रामीण उसे सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉ.माजिद ने आर्यन को मेडिकल कॉलेज उरई रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...