उन्नाव, दिसम्बर 19 -- बारा सगवर। थाना क्षेत्र के ऊंचगांव लालकुंआ मार्ग पर शुक्रवार सुबह लोडर की चपेट में आने से बाइक सवार अधेड़ की मौत और साथी जख्मी हो गया। घायल को एम्बुलेंस चालक ने सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद हालत नाजुक देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उधर, पुलिस ने जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना क्षेत्र के बेलहरा गांव के रहने वाले 50 वर्षीय बाबूलाल पुत्र बालकृष्ण अपने दोस्त निहालीखेड़ा गांव निवासी सर्वेश के संग शुक्रवार सुबह धानीखेड़ा गांव जा रहा था। तभी बेलहरा गांव के सामने ऊंचगांव-लालकुंआ मार्ग पर लोडर की चपेट में बाइक सवार आ गए। हादसे में दोनों बाइक सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे एंबुलेंस चालक ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया गया। यहां डॉक्टर ने बाइक में प...