दरभंगा, सितम्बर 3 -- बेनीपुर। प्रखंड में लोजपा (रा) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युवा सह पार्टी प्रवक्ता डॉ. विभय कुमार झा के नेतृत्व में मंगलवार को जनसंपर्क अभियान चलाया गया। डॉ. झा ने कहा कि इस अभियान का मकसद मुजफ्फरपुर में चार सितंबर को होने वाली नव संकल्प महासभा में अधिक से अधिक युवाओं और क्षेत्रीय लोगों की सहभागिता है। उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने मुझे बेनीपुर विस क्षेत्र का प्रभारी व जनसंपर्क अभियान का दायित्व दिया है। उन्होंने हाबीभौआर, श्रीरामपुर, हरिपुर, कोठबन्ना, गणेश बनौल, बलनी, मकरमपुर, जरसो, महदई, बरैरा, मजहोरा आदि गांवों में कार्यकर्ताओं से संपर्क किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...