पूर्णिया, नवम्बर 15 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। कसबा विधानसभा से लोजपा प्रत्याशी नितेश कुमार सिंह की जीत पर कार्यकर्ताओं मे काफी खुशी है। कांटे के संघर्ष के बीच लोजपा प्रत्याशी ने विजय दर्ज की। दूसरे स्थान पर कांग्रेस प्रत्यशी इरफान अलाम रहे। तीसरे स्थान पर एआईएमआईएम की शाहनवाज अलम रहे। पूर्व के दोनों विधायक प्रदीप कुमार दास तथा आफाक आलम काफी प्रयास के बाद भी जीत नहीं पाए। एनडीए प्रत्यशी नितेश कुमार सिंह की जीत पर एनडीए समर्थको में खुशी की लहर है। लोगों ने खुशी में एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर मिठाईयां खिलाई। उन्हें प्रो. कमल किशोर सिंह, संजीव सिंह, किशोर जायसवाल, विनोद मंडल, संजीव चौधरी, चंद्रदीप पोदार, मिठू चौधरी, अविनाश कुमार, पिंटू चौधरी, निखिल किशोर ऊर्फ भिखारी यादव, आकाश कुमार, वरुण कुमार विश्वास आदि ने बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान ...