औरंगाबाद, सितम्बर 6 -- दाउदनगर प्रखंड के चौरी गांव स्थित चौरी बाजार मोड़ पर डा. प्रकाश चंद्रा के द्वारा जनसंपर्क अभियान चलाया गया। ग्रामीणों ने अवगत कराया कि टीमल बीघा गांव में अब तक बिजली की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाई है। इस गंभीर समस्या से लोग लंबे समय से परेशान हैं। लोजपा रा. के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. प्रकाश चन्द्रा ने भरोसा दिलाया कि इस समस्या का समाधान कराने के लिए वे विभागीय स्तर पर पहल करेंगे और तब तक लगातार संपर्क बनाए रखेंगे। दाउदनगर में आयोजित जश्न-ए-ईद मिलाद-उन-नबी के मौके पर उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि पैगंबर हज़रत मुहम्मद साहब की जयंती पर मनाया जाने वाला यह उत्सव हमारी विविधता में एकता का प्रतीक है। उन्होंने स्थानीय लोगों द्वारा मिले सम्मान के लिए आभार प्रकट किया और सभी कोबधाई दी। अकोढा पंचायत के सिपहां गांव निवासी अक्षय कुमार ...