हाजीपुर, नवम्बर 22 -- हाजीपुर। नि.सं. बिहार सरकार में पहली बार मंत्री बने महुआ विधायक संजय सिंह एवं बखरी से विधायक संजय पासवान ने शनिवार को अपने-अपने मंत्रालय का पदभार संभालने के बाद हाजीपुर पहुंचे। दोनों मंत्रियों ने पासवान चौक स्थित पार्टी के संस्थापक रामविलास पासवान की आदमकद प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर आशीर्वाद लिया। दोनों मंत्रियों को पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने फूल माला भेंटकर जोरदार स्वागत किया। पीएचडी विभाग के मंत्री संजय सिंह ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और एनडीए के शीर्ष नेतृत्व ने मुझ पर जो भरोसा जताया है। उसे बखूबी जिम्मेवारी पूर्वक निभाऊंगा। हम पूरी निष्ठा के साथ काम करेंगे। वहीं गन्ना उद्योग मंत्री संजय पासवान ने कहा कि पार्टी के छोटे कार्यकर्ता को मंत्री बनाकर जो पार्टी प्रमुख चिर...