भभुआ, अक्टूबर 18 -- (पेज चार) भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। लोजपा आर के राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान द्वारा हाईकोर्ट के अधिवक्ता भभुआ निवासी अशरफ अंसारी को पार्टी का प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत करने पर अल्पसंख्यकों ने खुशी जताई है। आपस में मिठाई बांट खुशी का इजहार किया। इसको लेकर शहर के अंसार बिल्ल में बैठक हुई। वक्ताओं ने कहा कि अल्पसंख्यक को मुख्यमंत्री नहीं बनाए जाने पर गठबंधन से नाता तोड़ दिया था। बैठक में तंजीम ए इतेहाद के सरपरस्त रमजान अंसारी, मो. शाहरुख, अलीमुद्दीन खान, सदर तंजीम अध्यक्ष सुहैल अंसारी, अली हुसैन अंसारी, तंजीम के जावेद खान, अल्पसंख्यक नेता तारूफ अंसारी, आरिफ अनवर, मोहम्मद इकराम अली, असलम अंसारी, इम्तियाज अंसारी, नौशेर अली मुन्ना, शाह आलम अंसारी, असलम राइन, इरशाद खान, बबलू राइन, अरशद, सावन कुमार इत्...