नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- TVS मोटर ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी पहली एडवेंचर टूरर मोटरसाइकिल TVS अपाचे RTX 300 को लॉन्च करके हलचल मचा दी थी। अपनी शानदार शुरुआती कीमत (1.99 लाख, एक्स-शोरूम) के कारण इस बाइक को मोटरसाइकिल प्रेमियों ने हाथों-हाथ लिया और इसे वैल्यू-फॉर-मनी (Value for Money) बना दिया। लेकिन, लॉन्च के महज 15 दिनों के अंदर ही TVS मोटर ने चुनिंदा वैरिएंट्स की कीमतों में बदलाव कर दिया है। आइए जानते हैं कि इस अचानक हुई मूल्य वृद्धि का असर किस पर पड़ा है? यह भी पढ़ें- किआ ने निकाला अर्टिगा का तोड़! लॉन्च किया 7-सीटर कैरेंस का CNG मॉडल, कीमत इतनीअपाचे RTX 300 BTO वैरिएंट की कीमत बढ़ी TVS मोटर ने अपाचे RTX 300 के टॉप-स्पेक BTO (Built-to-Order) वैरिएंट की कीमत में 5,000 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है। गौर करने वाली बात यह है कि बेस (Ba...