नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- दुनिया के सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में शुमार सुनील गावस्कर ने पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा की आलोचना की है। आगा ने 14 सितंबर को भारत के साथ मैच में हैंडशेक विवाद के बाद पोस्ट-मैच प्रजेंटेशन का बहिष्कार किया था। गावस्कर ने कहा कि वैसे भी इससे कोई फर्क क्या पड़ता, लोग तो विजेता कप्तान को ही सुनना चाहते हैं। रविवार को हुए मैच में भारत ने एकतरफा तरीके से जीत हासिल की थी। उसने 25 गेंदें बाकी रहते ही 128 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया था। तब गावस्कर ने पाकिस्तानी टीम को पोपटवादी टीम करार दिया था। टॉस के दौरान भारत और पाकिस्तान के कप्तानों ने एक दूसरे से हाथ नहीं मिलाया था। मैच खत्म होने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने भी पाकिस्तानी क्रिकेटरों से हाथ नहीं मिलाया था। बाद में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जीत को पहलगाम आत...