गाजीपुर, जनवरी 15 -- गाजीपुर (गहमर)। भगवान सूर्य के उत्तरायण होने पर गुरुवार को मकर संक्रांति स्थानीय क्षेत्र में हर्षोल्लास से मनाया गया। सुबह से ही लोग गंगा स्नान के बाद गरीबों को दान पुण्य किये। गांव के नरवा, सोझवा, बाघनारा, मठिया, पंचमुखी आदि घाट पर भोर से ही श्रद्धालु पहुंचकर गंगा में स्नान कर अपने तथा परिवार की मंगल की कामना के लिए प्रार्थना किया। इस दौरान घाट पर मौजूद गरीब तथा यतीमों को दान पुण्य किया। गंगा स्नान का क्रम सुबह ग्यारह बजे तक चलता रहा। सुरक्षा को देखते हुए नरवा घाट पर तहसीलदार सुनील कुमार सिंह, नायब तहसीलदार के अलावा गहमर कोतवाल सहित पुलिसकर्मी मौजूद रहे। मकर संक्रांति पर परंपरागत रूप से खाये जाने वाले तिल, गुड़, दही चूड़ा, खिचड़ी का भी लोगो ने जमकर लुफ्त उठाया। हनुमान चबूतरा मंदिर के परिसर में मकर संक्रांति के दिन लगने ...