अमरोहा, जुलाई 14 -- रविवार को आवास विकास प्रथम के पार्क में स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर परिसर गायत्री हवन यज्ञ का आयोजन हुआ। यज्ञ में आहुतियां प्रदान करते हुए सभी लोगों ने विश्व कल्याण एवं सुख शांति की कामना की। यज्ञ कार्यक्रम डा. संयुक्त चौहान द्वारा संपन्न कराया गया। इस अवसर पर डा. पंकज बादल एवं डॉक्टर प्रीति बादल के पुत्र सत्यार्थ को जन्म दिन की शुभकामनाएं दी। इस दौरान कुसुम चौधरी, संगीता चौहान, माया गुप्ता, सुषमा गुप्ता, राखी गुप्ता, ब्रह्मा देवी, कमलेश प्रभाकर, उषा सैनी, वाना अग्रवाल, माया शर्मा, राजेश शर्मा, शिशुपाल सिंह चौहान, हर्षवर्धन गुप्ता, मुन्नालाल सक्सेना, मुनेश गुप्ता, पर्व चौहान, मधु अग्रवाल, अलका गर्ग, शकुंतला चौहान, सुमन गुप्ता, श्वेता गुप्ता, गीता कौशिक, मारुति शर्मा,पार्वती दिवाकर मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...