नोएडा, अक्टूबर 4 -- ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-तीन से जनता फ्लैट के लोगों ने प्राधिकरण के अधिकारियों से टैंकों की सफाई की मांग की है। लोगों का कहना है कि काफी समय से टैंकों की सफाई नहीं हुई है। सोसाइटी में रहने वाले शैलेंद्र ने बताया कि परिसर में करीब 600 परिवार रहते हैं। ऐसे में अंडरग्राउंड पानी टैंक की सफाई न होने से लोगों को अपने परिजनों के स्वास्थ्य खराब होने की चिंता सता रही है। लोगों का आरोप है कि पूर्व में सोसाइटी के अंदर दूषित पानी का सेवन करने से अधिक संख्या में लोग बीमार पड़ गए थे। साथ ही, सोसाइटी में बच्चों के बीमार पड़ने की भी मामले सामने आए थे, जिसका कारण दूषित पानी भी बताया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...