नई दिल्ली, दिसम्बर 9 -- भारत में ऑटो सेक्टर लगातार मजबूत होता दिख रहा है। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशंस (FADA) ने नवंबर 2025 के वाहन रिटेल सेल्स डेटा जारी किए हैं, जिनमें कुल बिक्री में 2.14% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। यह वृद्धि तब हुई है, जब पिछले साल का बेस भी काफी मजबूत था। इसके बावजूद मार्केट में डिमांड बनी रही, जिसका मुख्य कारण सरकारी टैक्स कटौती और कंपनियों की आक्रामक डिस्काउंट स्कीम्स रहीं। जहां एक ओर 4-व्हीलर सेगमेंट में उछाल देखने को मिली, वहीं दूसरी ओर 2-व्हीलर सेगमेंट में गिरावट दर्ज गई। आइए FADA के सेल्स आंकड़ों पर नजर डालते हैं। यह भी पढ़ें- 5-स्टार SUV की भिड़ंत! नेक्सन और विक्टोरिस में कौन ज्यादा सेफ? रिजल्ट चौंका देगा4-व्हीलर सेगमेंट में उछाल नवंबर 2025 में अलग-अलग वाहन सेगमेंट का प्रदर्शन काफी दिलचस्प रहा। पैसेंजर ...