नोएडा, जनवरी 11 -- नोएडा,वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-122 में राह चलते व्यक्ति का मोबाइल झपटकर भाग रहे बाइक सवार बदमाश को लोगों ने घेर लिया। बदमाश बाइक को मौके पर ही छोड़कर भाग निकला। बाइक में नंबर प्लेट भी नहीं है। लोगों ने बाइक को पुलिस को सौंप दिया है। पूरे घटनाक्रम की जानकारी स्थानीय सेक्टर-113 थाने की पुलिस को दे दी गई है। भागने के दौरान लूटा हुआ मोबाइल भी बदमाश के हाथ से गिर गया। पुलिस बाइक के मूल मालिक के बारे में जानकारी जुटा रही है। बाइक में नंबर प्लेट न होने के कारण मालिक से संपर्क करने में परेशानी हो रही है। सेक्टर 122 निवासी मधुर शनिवार रात को पैदल ही जा रहे थे। इसी दौरान उनके मोबाइल पर किसी परिचित की कॉल आ गई। ऐसे में उन्होंने जेब से मोबाइल निकाला और बात करने लगे। सेक्टर में बाइक सवार बदमाश पीछे से आया और मधुर का मोबाइल झपटकर भाग...