नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- मारुति डिजायर की डिमांड थमने का नाम नहीं ले रही है। ये कार एक बार फिर से देश की नंबर-1 सेडान बनकर उभरी है। अक्टूबर 2025 में भी इस कार की बिक्री ने कई पॉपुलर मॉडल को पीछे छोड़ दिया। पिछले महीने ये देश की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। डिजायर के सामने क्रेटा, स्विफ्ट, वैगनआर, बलेनो जैसे मॉडल भी पीछे नजर आए। हालांकि, ये नंबर-1 टाटा नेक्सन SUV से नीचे पायदान पर रही। न्यू मॉडल आने के बाद से डिजायर की सेल्स में गजब का उछाल देखने को मिला है। नए जीएसटी के बाद इस कार की एक्स-शोरूम कीमतें 6.25 लाख से शुरू होती हैं। वहीं, ये कंपनी की पहली ऐसी कार है, जिसे ग्लोबल NCAP में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। यह भी पढ़ें- मारुति डिजायर की निकली अकड़, सबको पीछे धकेल नंबर-1 बन गई ये SUVअक्टूबर 2025 में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप...