कन्नौज, दिसम्बर 12 -- कन्नौज। लोगों को सर्दी से राहत दिलाने के लिए नगर पालिका प्रशासन ने शहर में भीड़भाड़ वाले इलाकों में अलाव जलाने शुरू किए हैं। पालिका का दावा है कि शहर में जो जगहें चिन्हित की गई हैं। उन जगहों पर लकड़ी पहुंचा दी गई है और नियामित रूप से अलाव जलाए जा रहे हैं। वहीं पालिका के इस दावे की पड़ताल को आपके अपने हिन्दुस्तान अखबार ने बुधवार रात शहर की पड़ताल की। पड़ताल में सामने आया कि शहर में कुछ जगहों पर तो अलाव जलते मिले जबकि कुछ जगह अलाव ठंडे मिले। बस स्टैंड के बाहर लकड़ियां तो मिलीं पर अलाव ठंडा शहर के सराएमीरा स्थित रोडवेज बस स्टैंड पर बने रैन बसेरे के पास अलाव जलता मिला। यहां कुछ लोग अलाव ताप की सर्दीं से बचाव करते देखे गए। हालांकि बस स्टैंड के बाहर जीटी रोड किनारे लकड़ियां तो पड़ी मिलीं पर अलाव ठंडा देखा गया।यहां कुछ यात्...