पिथौरागढ़, दिसम्बर 19 -- बेरीनाग। गणाई गंगोली के बनकोट में जिला उद्योग केन्द्र की ओर से दो दिवसीय उद्यमिता जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ। शुक्रवार को कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान रोहित बनकोटी ने की। इस दौरान संस्था के सचिव कमल बोरा ने लोगों व लाभार्थियों को कुटीर, लघु व सूक्ष्म उद्योगों से संबंधित योजनाओं के बारे में जानकारी दी, उन्होंने सभी लाभार्थियों को उद्योग-धंधे शुरू करने के लिए प्रेरित किया। यहां सहायक ममता बिष्ट, दिव्या पाण्डेय मौजूद रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...