मऊ, दिसम्बर 31 -- मऊ, संवाददाता। उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के निर्देश के क्रम में दोहरीघाट ब्लॉक अंतर्गत ग्राम इब्राहिमाबाद में जनपद स्तरीय एक दिवसीय जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विभाग से सम्बन्धित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। जनपद के समस्त तहसीलों एवं विकास खण्डों में अपना उद्योग स्थापित करने के लिए सम्बन्धित कामगारों ने शिविर में प्रतिभाग किया। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना एवं प्रजापति समाज एवं कुम्हारी के कामगारों को योजनाओं के लाभ लेने एवं योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दिया। शिविर में संतोष राय, अजय राय, बृजनंदन मौर्य सहित अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...