हापुड़, जुलाई 8 -- कोतवाली पुलिस ने लोगों का एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से 20 हजार रुपये, घटना में प्रयुक्त बाइक को बरामद किया है। सोमवार को पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि माहेश्वरी कॉलोनी निवासी रीता त्यागी ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया था कि 27 जून की दोपहर को पुत्र वधु के एटीएम कार्ड से गली के बाहर स्थित एक बैंक के एटीएम पर रुपये निकालने गई थी। इस दौरान वहां पहले से दिन अंजान व्यक्ति खड़े होकर बात कर रहे थे। एटीएम के अंदर जाकर रुपये निकालने का प्रयास किया, तो रुपये नहीं निकले थे। एक व्यक्ति ने बातों में लगाकर उनका एटीएम कार्ड बदल दिया। इसके बाद चार बार की ट्रांजेक्शन में खाते से 46 हजार रुपये निकाल...