घाटशिला, सितम्बर 23 -- धालभूमगढ़। धालभूमगढ़ प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय आदेशानुसार प्रखंड में झारखंड सरकार की विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ प्रखंड के नागरिकों तक पहुंचाने के लिए सभी पंचायत सचिव, सभी वार्ड सदस्य, ग्राम प्रधान, रोजगार सेवक व मुखियाओं को अपने अपने पंचायत में क्रमशः तिथिवार योजनाओं का लाभ पंचायत के नागरिकों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने का आदेश जारी किया गया है। कोकपाड़ा नरसिंहगढ़ एवं चुकरीपाड़ा पंचायत में 23 सितंबर को पंचायत भवन में सरकारी योजनाओं का लाभ वितरण किया जाएगा। नूतनगढ़ एवं जुनबानी पंचायत भवन में 24 सितंबर को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। कनास और मोहलीसोल में 25 सितंबर को तथा कोकपाड़ा एवं जोगीसोल में 26 सितंबर तथा अंत में पावड़ा नरसिंहगढ़ और रावताडा पंचायत में 27 सितंबर को विभिन्न योजनाओं का लाभ पंचायत ...