औरंगाबाद, सितम्बर 10 -- मदनपुर प्रखंड मुख्यालय के शिवनाथ विगहा मोड़ स्थित धर्मदास बाबा परिसर में मंगलवार को अखिल भारतीय नाई विकास संघ की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संजय ठाकुर ने की, जबकि पूर्व नगर परिषद सदस्य विनोद कुमार ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि भारत रत्न एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की स्मृति में शिवनाथ बिगहा मोड़ के समीप एक भवन का निर्माण किया जाएगा। इसे कर्पूरी जयंती समारोह स्थल के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव भी रखा गया। इसके लिए जनप्रतिनिधियों और समाज के सहयोग से आगे बढ़ने पर जोर दिया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर ने समाज के हर तबके, खासकर गरीब, पिछड़े, दलित और मजदूर वर्ग के लिए काम किया। उन्होंने शिक्षा को निःशुल्क बनाया ...