आगरा, दिसम्बर 21 -- समाजवादी पार्टी के नए जिलाध्यक्ष ऊदल सिंह कुशवाह ने कहा कि वे साधारण कार्यकर्ता हैं। पार्टी अध्यक्ष ने उन पर विश्वास जताया है। वे हर पदाधिकारी, छोटे-बड़े कार्यकर्ता को साथ लेकर आम लोगों के अधिकार और सम्मान की लड़ाई लड़ेंगे। कार्यकर्ताओं के सम्मान का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। जिलाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार फतेहाबाद रोड स्थित पार्टी कार्यालय पर पहुंचे ऊदल सिंह का स्वागत, अभिनंदन किया गया। पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने कहा कि जिले की सभी 9 विधानसभा क्षेत्रों में कुशवाह समाज की बड़ी भागीदारी है। ऐसे में पार्टी ने समाज के वरिष्ठ, अनुभवी और निष्ठावान कार्यकर्ता को जिलाध्यक्ष बनाकर समाज को सम्मान दिया है। पूर्व मंत्री दयाराम प्रजापति ने कहा कि यह फैसला पीडीए के मूल मंत्र को और ज्यादा मजबूत करता है। इस फैसले से पार...