नई दिल्ली, जून 5 -- हुंडई क्रेटा की डिमांड भारतीय ग्राहकों के बीच से घटने का नाम नहीं ले रही है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बीते महीने यानी मई, 2025 में हुई मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट की बिक्री में एक बार फिर हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) ने टॉप पोजीशन हासिल कर लिया। हुंडई क्रेटा ने इस दौरान 1 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 14,860 यूनिट एसयूवी की बिक्री कर डाली। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी मई, 2024 में यह आंकड़ा 14,662 यूनिट था। आइए जानते हैं हुंडई क्रेटा के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।धांसू फीचर्स से लैस है एसयूवी हुंडई क्रेटा के केबिन में एक नया 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, नया 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वॉइस कैपेबल पैनोरमिक सनरूफ जैसे शानदार फीचर्स दिए गए हैं। यह भी पढ़...