पूर्णिया, दिसम्बर 21 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।ओपन साइट के जरिए लोगों के निजी डाटा लीक मामले ने पूर्णिया सहित सूबे की पुलिस की सिरदर्द बढ़ा दी है। मामले में आर्थिक अपराध इकाई एवं एसटीएफ के साथ पूर्णिया पुलिस के एक्सपर्ट पदाधिकारियों की माथा पच्ची तो हो रही है, अन्य जिलों की पुलिस भी नेटवर्क से जुड़े चेहरों को बेनकाब करने में जुटी है। हालात यह है कि मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए सर्द मौसम में भी पुलिस अपना पसीना बहा रही है। मामला इतना पेंचिंदा है कि वारदात के कथित मास्टरमाइंड के गिरेबान तक पुलिस के हाथ पहुंचने के बाद भी इस खेल में शामिल चेहरों की वास्तविक संख्या का दावा नहीं किया जा सक रहा है। पुलिस अब कथित मास्टरमाइंड के अलावा उसके दो नाबालिग दोस्तों तक पहुंच पाई है। इसके अलावा पुलिस की छापेमारी चल रही है। ....नेपाल कनेक्शन की च...