नई दिल्ली, दिसम्बर 30 -- करण जौहर की फिल्म 'होमबाउंड' ऑस्कर 2026 के लिए शॉर्टलिस्ट हुई है। इस फिल्म में दो लीड एक्टर हैं। एक एक्टर का नाम ईशान खट्टर है। वहीं दूसरे एक्टर का नाम विशाल जेठवा है। आज हम आपको विशाल जेठवा के बारे में बताने वाले हैं। विशाल जेठवा को आपने 'मर्दानी 2', 'सलाम वेंकी', 'आईबी71', 'टाइगर 3' जैसी फिल्मों में देखा है, लेकिन आप उनके बारे में जानते नहीं हैं।कौन हैं विशाल? विशाल एक गुजराती हैं। उनका जन्म 6 जुलाई 1994 को हुआ था। उनके पिता नरेश नारियल पानी बेचते थे। वहीं उनकी मां प्रीति दूसरों के घरों की सफाई करती थीं और घर-घर जाकर सेनेटरी पैड बेचती थीं।विशाल का करियर विशाल ने अपने करियर की शुरुआत बतौर बैकग्राउंड डांसर की और फिर साल 2013 में उन्हें टीवी सीरियल 'भारत का वीर पुत्र- महाराणा प्रताप' में लीड एक्टर का रोल मिला। इसके...