मधेपुरा, जनवरी 11 -- मधेपुरा, संवाद सूत्र।कड़ाके की ठंड के कारण लोग बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। सर्दी का सितम बढ़ने के कारण बीपी और शुगर के मरीजों की परेशानी ज्यादा बढ़ गयी है। इसके साथ ही लोग सर्दी- जुकाम, बुखार आदि सीजनल बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। सरकारी अस्पतालों और निजी नर्सिंग होम में इनदिनों से सीजनल मरीजों का दबाव बढ़ गया है। सदर अस्पताल के ओपीडी में इलाज कराने के लिए शनिवार रजिस्ट्रेशन काउंटर पर मरीजों कि भीड़ लगी रही। रजिस्ट्रेशन टोकल प्राप्त करने के लिए मरीजों की कतार नजर आने लगी। ओपीडी के पहले शिप्ट में जनरल कक्ष में चिकित्सक मरीजों से घिरे नजर आए। ओपीडी के पहले शिप्ट में इलाज कराने पहुंचे ज्यादातर मरीज बीपी, शुगर से पीड़ित पाए गए। इसके अलावा सर्दी, जुकाम, बुखार से पीड़ित पाए गए। मरीजों का इलाज कर रहे डॉ. प्रशांत कुमार ने ब...