पूर्णिया, जनवरी 22 -- जानकीनगर, एक संवाददाता। आमलोगों की समस्याएं अक्सर जिला स्तर तक नहीं पहुंच पाती हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से प्रशासन स्वयं जनता के बीच पहुंचकर समस्याओं का समाधान करेगा। उक्त बातें जिला पदाधिकारी पूर्णिया अंशुल कुमार ने प्रखंड जानकीनगर अंतर्गत रूपौली दक्षिण पंचायत के रूपेश्वरी ओपी थाना मां दुर्गा मंदिर क्रीड़ा मैदान प्रांगण में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। डीएम ने कहा कि इस कार्यक्रम में 35 विभागों के काउंटर लगाए गए हैं, ताकि लोग सीधे अपनी समस्याएं संबंधित विभाग के समक्ष रख सकें। प्रखंड, अनुमंडल और जिला स्तर के सभी अधिकारियों को कार्यक्रम में बुलाया गया है। आमजन द्वारा दिए गए लिखित आवेदनों की पंजी बनाई जाएगी और उसे अनुमंडल पदाधिकारी बनमनखी के कार्य...