बांका, जून 9 -- धोरैया(बांका) संवाद सूत्र धोरैया प्रखंड के लोगाय पंचायत अंतर्गत लोगाय गांव में भवन निर्माण विभाग द्वारा करीब दो करोड़ 41 लाख की लागत से निर्माण कराए जा रहे पंचायत सरकार भवन क़े निर्माण कार्य में संवेदक द्वारा बरती जा रही घोर अनियमिता को लेकर रविवार को ग्रामीणों ने कार्यस्थल पर पहुंच भवन निर्माण में बरती जा रही अनियमिता को लेकर विभाग व संवेदक के प्रति जमकर आक्रोश व्यक्त किया। आक्रोश व्यक्त कर रहे ग्रामीणों में मिथिलेश कुमार सिंह,राहुल कुमार यादव, शशिकांत यादव, गुलशन कुमार मंडल, छोटू यादव, कुंदन यादव, मिथिलेश ठाकुर,धरुन मंडल,जितेंद्र यादव,जयहिन्द मंडल,मुकेश पासवान सहित ग्रामीणों ने बताया कि भवन निर्माण को लेकर विभाग द्वारा तय किए गए मानक के अनुरूप संवेदक द्वारा एक भी कार्य नहीं किया जा रहा है। भवन क़े छत की ढलाई क़े लिए लोहे के ...