खगडि़या, दिसम्बर 21 -- खगड़िया । नगर संवाददाता स्कूल संचालन को लेकर किए गए शिकायत के बाद सुनवाई के दौरान शिक्षा विभाग द्वारा दिए गए जानकारी के बाद स्कूल का संचालन नियमानुसार होने का मामला सामने आया। इसकेबाद वाद की कार्रवाई को समाप्त कर दिया गया है। जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने आवेदन के आधार पर सुनवाई की। बताया जा रहा है कि अलौली प्रखंड के ऐलास चौक स्थित लूसेंट इंटरनेशनल स्कूल की मान्यता और संचालन को लेकर लगाए गए आरोप प्रमाणित नहीं होने के बाद वाद की कार्रवाई समाप्त कर दी गई है। बताया जा रहा है कि रौशन कुमार ने जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय में आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में विद्यालय की मान्यता, शिक्षकों की योग्यता और संचालन प्रक्रिया पर गंभीर आरोप लगाए गए थे। मामले की सुनवाई के दौरान शिक्षा विभाग के संबंधित पदाधिकारियो...