देवरिया, सितम्बर 9 -- देवरिया, निज संवाददाता। देवरिया लोक निर्माण विभाग लगातार चर्चा में है। चकाचक सड़क पर रुपया मंगाने, कार्य का कई गुना बजट मंगाने के बाद अब लोक निर्माण विभाग में भुगतान को लेकर दो लिपिकों के आपस में भिड़ने का मामला सामने आया है। इसका आडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसमें छह सड़कों के भुगतान के कमीशन पर भी चर्चा हो रही है। आडियो वायरल होते ही विभाग में खलबली मच गई है। उधर एक लिपिक की पत्नी ने एसपी विक्रांत वीर से मिलकर कार्रवाई की मांग की है। लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खण्ड में तैनात दो लिपिकों के बीच का आडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक लिपिक एक बिल के भुगतान को लेकर चर्चा करता है और धीरे-धीरे बात बढ़ती जाती है। लिपिक 11 बिल के भुगतान में केवल छह बिल का रुपया मिलने की भी बात कहता है। इतना ही नहीं, बा...