वरिष्ठ संवाददाता, जनवरी 22 -- पहलगाम हमले के बाद प्रधानमंत्री के संबंध में विवादित पोस्ट करने के मामले में वाराणसी की लंका थाने में लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के खिलाफ दर्ज केस के मामले में बुधवार को स्थानीय पुलिस लखनऊ पहुंची। सुशांत गोल्फ सिटी स्थित उनके मकान पर केस से संबंधित नोटिस दिया। उधर, नोटिस को लेकर नेहा सिंह राठौर ने फेसबुक पर पोस्ट किया है। लिखा है, 'हजरतगंज कोतवाली से बुलावे के बाद बनारस के लंका थाने की पुलिस भी घर आ गई है। जितनी मेहनत और तेजी मुझे परेशान करने के लिए की जा रही है, काश उतनी मेहनत और तेजी पटना की बेटी को न्याय दिलाने के लिए की गई होती! खूब बेटी बचा रहे हैं! लानत है!'बता दें कि बीते मई में लंका थाने में नेहा सिंह राठौर के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। केस के आरोप पत्र की प्रक्रिया पूरी करने के क्रम में बुधवार को उन...