बलरामपुर, जून 10 -- योग संगोष्ठी बलरामपुर, संवाददाता। मां पाटेश्वरी विश्व विद्यालय के तत्वावधान में एमएलके पीजी कॉलेज के बीएड विभाग में मंगलवार को विरासत से विकास योग की भूमिका विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में योगाचार्य ने योग से जुड़े पहलुओं पर अपने विचार रखते हुए योगाभ्यास को स्वस्थ एवं फिट रखने का मंत्र बताया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर किया। नोडल अधिकारी प्रो राघवेंद्र सिंह ने विषय की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए योग के विभिन्न रूपों पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता योग गुरु बीरेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि भारतीय सनातन परंपरा में योग का आरंभ ब्रह्मा जी द्वारा किया गया, जिसको महर्षि पतंजलि ने लोक कल्याण के लिए योग के ज्ञान की परंपरा को आगे बढ़ाया। उन्...