दरभंगा, जून 11 -- लहेरियासराय। दरभंगा सिविल कोर्ट के नए लोक अभियोजक अमरेंद्र नारायण झा एवं जीपी के पद पर मिहिर कुमार झा ने मंगलवार को अपना कार्यभार संभाल लिया। अधिवक्ता अमरेंद्र नारायण झा (लोक अभियोजक) एवं मिहिर कुमार झा (सरकारी अधिवक्ता) बनाये गए हैं। डीएम के यहां योगदान देने के बाद वे मंगलवार की देर शाम हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी पार्क में पहुंचे। वहां मां श्यामा मंदिर न्यास के उपाध्यक्ष डॉ. जय शंकर झा एवं पचाढ़ी महंत मौनी बाबा की अध्यक्षता में दर्जनों वरिष्ठ लोगों ने पाग-चादर और माला के साथ उनका अभिनंदन किया। इस दौरान डॉ. जयशंकर झा ने कहा कि ये दोनों दरभंगा कोर्ट में विशेष कीर्तिमान बनाएंगं। मौनी बाबा ने कहा कि मैं सरकार को इसके लिए विशेष तौर पर धन्यवाद व्यक्त करता हूं। समाजसेवी सह अधिवक्ता ललन कुमार झा ने कहा कि ये दोनों उच्च कोटि के अधिवक्त...