सासाराम, जून 6 -- सासाराम, निज संवाददाता। सिविल कोर्ट के अधिवक्ता उपेन्द्र कुमार को लोक अभियोजक (पीपी) बनाया गया है। इस संबंध में विधि विभाग द्वारा पत्र जारी किया गया है। वहीं लोक अभियोजक बनाये जाने के बाद शुक्रवार को कचहरी परिसर में मिठाइयां बांटी गई। बताया जाता है कि लंबे समय तक लोक अभियोजक रहे चंद्रमा सिंह के अस्वस्थ रहने के कारण प्रभारी लोक अभियोजक सुदर्शन सिंह को बनाया गया था। वहीं विधि विभाग के संयुक्त सचिव नितीश कुमार द्वारा गुरूवार को पत्र जारी कर उपेन्द्र को लोक अभियोजक बनाये जाने की जानकारी दी। इनके साथ कुल 28 लोक अभियोजकों की सूची जारी की गई है। बताया गया है कि लोक अभियोजक के पद पर नियुक्ति तीन वर्षों की होगी। पत्र से डीएम को भी अवगत कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...