कन्नौज, सितम्बर 14 -- कन्नौज। शनिवार को कोर्ट परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में मामले अदालत में पहुंचे। लोक अदालत में सुनवाई के लिए 90,393 वाद संदर्भित हुए, जिनमें से 63,776 वाद आपसी सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारित कराए गए। इन मामलों में लगभग 19.84 करोड़ रुपये की धनराशि आदेशित की गई।कार्यक्रम का शुभारंभ अपर जिला जज एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लवली जायसवाल ने न्यायालय परिसर में दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चन्द्रोदय कुमार, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय फूलचन्द्र पटेल, एमएसीटी की पीठासीन अधिकारी इंदु द्विवेदी, विशेष न्यायाधीश एससी/एसटी हरी प्रसाद समेत अन्य न्यायिक अधिकारी, अधिवक्ता एवं विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। लोक अदालत...