मेरठ, सितम्बर 14 -- राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देशानुसार एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के तत्वावधान में जिला जज संजीव पांडेय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेरठ की अध्यक्षता में दीवानी न्यायालय, मेरठ बाह्य न्यायालय एवं तहसील सरधना, मवाना में भी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। आपसी समझौते के आधार पर 3,07,223 वादों का निस्तारण किया गया। जिला जज संजीव पांडेय द्वारा दो दीवानी वाद, संजय कुमार यादव-तृतीय, पीठासीन अधिकारी भूमि अर्जन, पुनर्वासन एवं पुनव्र्यवस्थापन प्राधिकरण, मेरठ द्वारा पांच वाद, पद्माकर मणि त्रिपाठी, प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय मेरठ द्वारा 108 वैवाहिक वादों का निस्तारण किया गया। 12 प्रकरण में पति-पत्नी को साथ भेजा गया। सत्यानंद उपाध्याय, पीठासीन अधिकारी, वाणिज्यिक न्यायालय संख्या...