हाजीपुर, दिसम्बर 14 -- हाजीपुर। निज संवाददाता राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार शनिवार को सिविल कोर्ट में राष्ट्रीय लोक अदालत लगाई गई। विभिन्न प्रकार के 26 हजार 651 सुलहनीय वादों की सुनवाई के लिए कुल 32 न्यायिक बेंच बनाए गए थे। लोक अदालत में 1628 मामलों का निष्पादन किया गया। वहीं कुल 3 करोड़ 84 लाख 90 हजार 30 रुपए की राशि का सेटलमेंट किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकार वैशाली के तत्वावधान में सिविल कोर्ट में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के मुख्य समारोह का उद्धाटन विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मो. गयासुद्दीन, जिला विधिक सेवा प्राधिकार वैशाली की सचिव सह अवर न्यायाधीश रितु कुमारी, जिला विधिक संघ के अध्यक्ष चंडी लाल दास एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सदस्य सह सचि...