गाजीपुर, जनवरी 24 -- गाजीपुर, संवाददाता। जनपद न्यायालय में शुक्रवार को विशेष लोक अदालत (यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया) का शुभारंभ जनपद न्यायाधीश धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय ने किया। साथ ही परिसर में होम्योपैथिक मेडिकल क्लीनिक का शुभारंभ किया। कहा कि इससे न्यायालय में वादकारियों एवं अधिवक्ताओं को स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या होने पर होम्योपैथिक चिकित्सकीय सुविधा प्राप्त होगी। इसमें कुल 35 वाद का निस्तारित कराया गया। इस दौरान अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश शक्ति सिंह, पूर्णकालिक सचिव विजय कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...