बेगुसराय, सितम्बर 9 -- मंझौल। यूको बैंक की मंझौल शाखा में 44 फ़ीसदी केसीसी खाता एनपीए है। शाखा प्रबंधक परवेज आलम ने मंगलवार को बताया कि मंझौल शाखा में कुल 1293 केसीसी खाता है जिसमें 572 खाता एनपीए बना हुआ है। 572 केसीसी खाते में 3 करोड़ 76 लाख रुपए किसानों के पास बकाया है। शाखा प्रबंधक ने बताया कि 13 सितंबर को आयोजित होने वाली लोक अदालत में एनपीए खाते के रिनुवल रेगुलर एवं सेटलमेंट के लिए माईकिंग करवायी गयी है। 13 सितंबर को लोक अदालत में भाग लेकर एनपीए खाताधारक किसान सेटलमेंट का लाभ उठा सकेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...