पीलीभीत, सितम्बर 2 -- पीलीभीत। लोक अदालत को वृहद रूप प्रदान किया जाएगा। इसके लिए गांव गांव में प्रचार वाहन के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के लिए सोमवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष/प्रभारी जिला जज ने हरी झंडी दिखा कर प्रचार वाहन को रवाना किया। प्राधिकरण के पूर्ण कालिक सचिव/अपर जिला जज सुनील कुमार (द्वितीय) ने बताया कि प्राधिकरण का मकसद अधिक से अधिक वादों का निस्तारण सुलह समझौते के आधार पर लोक अदालतों के माध्यम से कराया जाना है। उन्होंने बताया कि 13 सितम्बर को प्रस्तावित लोक अदालत के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए राज्य प्राधिकरण की ओर से प्रचार वाहन भेजा गया है। इसे सोमवार को तहसील सदर और अमरिया के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में भेजा गया। दो सितम्बर को प्रचार वाहन कलीनगर, पूरनपुर और बीसलपुर के शहरी व ग्रामीण अंचलों में भ्रमण करेगा। ...