दुमका, नवम्बर 19 -- दुमका। झालसा रांची के निर्देश पर बुधवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार सुधांशु कुमार शशि की अध्यक्षता में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 13 दिसम्बर के सफल संचालन एवं अधिकतम वादों के निस्तारण को सुनिश्चित करने को लेकर सभी बैंक अधिकारियों के साथ बैठक की गई। इस अवसर पर प्राधिकार के सचिव उत्तम सागर राणा के साथ विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक एवं अधिकृत अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में बैंक ऋण से संबंधित लंबित वादों, सेटलमेंट प्रक्रियाओं, समझौता वार्ताओं को सरल बनाने तथा अधिक से अधिक मामलों को लोक अदालत में प्रस्तुत कर निस्तारित कराने पर विस्तृत चर्चा की गई। अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत समाज के सभी वर्गों को सुलभ, सरल और त्वरित न्याय प्रदान करने का प्रभावी माध्यम है। इसलिए बैंक अधिकार...