खगडि़या, सितम्बर 10 -- खगड़िया, विधि संवाददाता राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार, खगड़िया द्वारा आगामी 13 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन सिविल कोर्ट, खगड़िया एवं अनुमंडलीय सिविल कोर्ट, गोगरी में किया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकार, खगड़िया के सचिव चंदन कुमार ने मंगलवार को बताया कि आगामी 13 सितंबर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निष्पादनार्थ राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार प्रसार के लिए परिसर से प्रचार रथ के काफिले को सभी क्षेत्रों में रवाना किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार के लिए जिले के सभी बैंकों द्वारा प्रचार वाहन उपलब्ध कराया गया। प्रचार वाहन को जिला विधिक सेवा प्राधिकार, खगड़िया के परिसर से ...