बिहारशरीफ, अगस्त 28 -- लोक अदालत की सफलता विशेष बैठक, दिये गये कई निर्देश शेखपुरा, निज संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा 13 सितंबर लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत एवं संचालित स्थायी लोक अदालत की सफलता के लिए गुरुवार को विशेष बैठक की गयी। अधिवक्ताओं एवं पारा विधिक स्वयं सेवकों के साथ हुई बैठक मे लोक अदालत को सफल बनाने का निर्णय लिया गया। अध्यक्ष कुमुद रंजन सिंह ने अधिवक्ताओं एवं पारा विधिक सेवकों से आमलोगों को जागरूक करने की अपील की। बैठक में प्राधिकार के सचिव सुशील प्रसाद , सदस्य समीर राज, विधिज्ञ संघ के सचिव विपीन कुमार सिंह , वीरेन्द्र कुमार व अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...