गोरखपुर, जनवरी 24 -- डकैती की कोशिश में भी वांछित है पिपराइच निवासी अमीर हमजा चोरी किए गए आभूषण और नकदी बरामद, जेल भेजा गया गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। खोराबार थाना क्षेत्र में बीते चार माह में दो बंद मकानों को निशाना बनाकर नकदी और जेवरात चोरी करने वाले शातिर अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान पिपराइच थाना क्षेत्र के समदार खुर्द निवासी अमीर हमजा उर्फ साहब के रूप में हुई है। आरोपी डकैती की कोशिश के एक मामले में भी वांछित चल रहा था। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी किए गए आभूषण और 1650 रुपये नकद बरामद किए हैं। शनिवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। सीओ कैंट योगेंद्र सिंह ने बताया कि खोराबार थाना क्षेत्र में हुई कई चोरी की घटनाओं में अमीर हमजा की संलिप्तता सामने आई है। 3 जुलाई 2025 को आरोपी ...