बांदा, दिसम्बर 31 -- बांदा। संवाददाता रेलवे इंस्टीट्यूट में बुधवार को नव वर्ष की पूर्व संध्या पर फैमिली सेमिनार परिवार संरक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान अधिकारियों ने लोको पायलटों के चुनौतीपूर्ण कार्यों को लेकर चर्चा की। महिलाओं से कहा कि वह घर में अच्छा माहौल बनाएं और लोको पायलट पतियों को मानसिक तनाव से हमेशा मुक्त रखें। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सहा. मंडल विद्युत इंजीनियर अनिरुद्ध कुमार शुक्ल झांसी एवं मुख्य क्रूनियंत्रक बांदा आरके द्विवेदी ने कार्यक्रम के उद्देश्य को लेकर चर्चा की। लोको पायलटों के चुनौतीपूर्ण कार्य दिवस में उनके परिवारों की भूमिका को रेखांकित किया। एक सहायक और सकारात्मक पारिवारिक वातावरण के निर्माण को लेकर मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम में मुख्य लोको निरीक्षक, लोको पायलट एवं सहायक लोको पायलट तथा उनके परि...