मुजफ्फरपुर, जून 18 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। लोको पायलट जीवछ कुमार के बंद घर का ताला तोड़कर छह लाख से अधिक रुपये की संपत्ति चोरी की ली गई है। घटना नगर थाना क्षेत्र के दीवान रोड कमला प्रसाद लेन की है। लोको पायलट की पत्नी विनिता कुमारी घर को बंद करके सारण अपने मायके गई थीं। सूचना मिलने पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने मामले की जांच की। चोरों ने घर के मेन गेट से लेकर फर्स्ट फ्लोर तक चार ताला काट कर वारदात को अंजाम दिया है। विनिता ने पुलिस को बताया कि उसके पति जीवछ कुमार लोको पायलट हैं। वह ड्यूटी पर हैं। तीन दिन पहले वह घर में ताला लगाकर बच्चों के साथ सारण स्थित मायके गई थी। उसकी सास घर के बगल के ही मकान में रहती हैं। वह बुधवार सुबह जब फ्लैट देखने आयीं तो देखी कि मेन गेट समेत फर्स्ट फ्लोर के फ्लैट के सभी कमरों का ताला टूटा हुआ था। उन...