पूर्णिया, दिसम्बर 20 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।पूर्णिया के लोकसभा सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने लोकसभा में केंद्र सरकार से बिहार, विशेषकर पूर्णिया को स्मॉल मॉड्यूलर रिएक्टर आधारित औद्योगिक और डेटा सेंटर हब के रूप में विकसित करने की मांग उठाई। उन्होंने इसे विरोध नहीं, बल्कि आंकड़ों, तकनीक और दूरदृष्टि पर आधारित राष्ट्रहित की सोच बताया। सांसद ने कहा कि बिहार और पूर्णिया जैसे क्षेत्रों में भूमि सीमित है, जबकि उद्योग, डिजिटल सेवाओं और डेटा सेंटर की ऊर्जा मांग तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में 4 से 6 एसएमआर यूनिट स्थापित कर 1 से 1.5 गीगावाट स्थिर बिजली उपलब्ध कराई जा सकती है। इससे औद्योगिक क्लस्टर, डेटा सेंटर और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को भरोसेमंद बिजली मिलेगी, साथ ही स्थानीय रोजगार और निवेश को बढ़ावा मिलेगा। पप्पू यादव ने केंद्र सरकार...